‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर। दंतेवाड़ा प्रशासन की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।
इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा आगामी धान खरीदी, सहकारी समितियों के गठन, जर्जर भवनों के विनष्टीकरण, सहित अन्य लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीदी के संबंध में सभी प्राथमिक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। सुनिश्चित करें कि इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने जिले के ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों की गठन के संबंध में विभागों से जानकारी ली।
कलेक्टर ने आग्रह किया कि दीपावली पर्व पर स्थानीय समूह द्वारा बड़े पैमाने पर हस्त निर्मित दीपकों का निर्माण किया जा रहा है अत: अधिकरीगण न केवल इनका उपयोग करें साथ ही ओर को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विनष्टीकरण योग्य जर्जर शासकीय भवनों के संबंध में आंकलन के संबंध में भी विभाग निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि आगामी दिसम्बर माह में जैविक कृषि संबंधी वृहद कार्यक्रम जावंगा में प्रस्तावित है। जहां देश जैविक कृषि में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले कृषक, कृषक समूह और विशेषज्ञ उपस्थित होगें।
साथ ही जिले में जैविक कृषि क्रांति लाने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के समापन पर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।