महासमुन्द

जन चौपाल में 36 आवेदन
30-Oct-2024 8:09 PM
जन चौपाल में 36 आवेदन

महासमुंद, 30 अक्टूबर। जन चौपाल में कल कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मांगें एवं समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जन चौपाल में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 36 आवेदकों ने मांगें, समस्या एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगों को लेकर आवेदन सौंपा। इनमें महासमुंद विकासखंड के ग्राम खैराभांठा की पानबाई ने प्रधानमंत्री आवास, ग्राम मालीडीह के पुनीराम ने खसरा त्रुटि सुधार, सरोज बाई ने करणी कृपा मामले में पीडि़त को मुआवजा एवं कार्य दिलाने, बसना विकासखण्ड के ग्राम छातापठार के गंगाराम ने भूमि अतिक्रमण हटाने, पिथौरा की अहिल्या सार्वा ने जमीन दुरुस्ती संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपा।

कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news