महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अक्टूबर। बीते 3 दिनों के भीतर पटेवा थाना क्षेत्र में 2 लोगों की हत्या हुई है। सोमवार को पटेवा के समीप रायमुड़ा में एक 45 साल की महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गई, वहीं 2 दिन पूर्व छछान पहाड़ी नवागांव-बोडऱा पड़ाव हाइवे किनारे गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। दोनों ही मामलों में पटेवा पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पटेवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात 2 बजे पुलिस को छछान पहाड़ी के पास युवक की लाश मिली है। मृतक के कपड़ों के आधार पर पर पुलिस ने सोशल मीडिया मनोहर साहू द्वारा शव मर्ग कायम के जरिये इसकी सूचना प्रसारित की है। जिस पर परिजन ने मृतक की शिनाख्त बड़े भाई आसाराम साहू पिता धरमू के रूप में की है।
परिजनों ने बताया कि 26 अक्टूबर को आशाराम रात में खाना खाकर गांव में आयोजित कबड्डी देखने गया था,जो 27 अक्टूबर की सुबह तक घर नहीं लौटा। देर शाम पता चला कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। परिजनों को काफी ढूंढने के बाद शव सरकारी अस्पताल तुमगांव के चीरघर में मिला।
परिजनों के मुताबिक मृतक आशाराम साहू के सिर, चेहरे एवं शरीर में गहरे चोट खरोंच जख्म के निशान दिख हैं। साथ ही गले में कपड़े से गला घोंटने जैसा काला निशान दिख रहा है। परिजनों को संदेह है कि आशाराम साहू की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की है। जांच के दौरान शव निरीक्षण एवं मृतक के परिजन के कथनानुसार मृतक आशाराम साहू के गले में रस्सी या कपड़े से गला घोंटने के निशान एवं शरीर में आई चोट के आधार पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी द्वारा अपराध धारा 103-1, बीएनएस का अपराध कारित क रना पाये जाने पर धारा 103-1 बीएनएस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इसी तरह सोमवार की देर रात पुलिस को रायमुड़ा कोटवार से सूचना मिली कि रात अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम की ही राजकुमारी पटेल उर्फ खीरबाई की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कोटवार सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। इस दौरान जानकारी मिली कि घटना के दौरान मृतका घर पर अकेली थी तथा पति रामप्रसाद चौक की ओर गया हुआ था। तभी किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार पति-पत्नी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। दोनों के मध्य अक्सर विवाद होता रहता था। अनेक बार मारपीट की स्थिति भी निर्मित हो जाती थी। इस बात को लेकर पुलिस को उसके पति पर शक है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पति इंकार कर रहा है। कल सुबह डॉग स्क्वाड तथा फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची थी तथा मौके पर से सैंपल एकत्र कर उसे लेबोरेट्री ले गई है। पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि प्रारंभिक साक्ष्य हमारे पास है। शीघ्र ही दोनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।