महासमुन्द
निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरु
30-Oct-2024 2:24 PM
महासमुंद, 30 अक्टूबर। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि की स्थिति में निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन कल जिले के समस्त मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रेशन कार्यालयों में किया गया है। मतदाता अपने नाम जोडऩे, सुधारने या विलोपित करने के लिए 28 नवंबर 2024 तक दावा.आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मतदाता द्वारा अपना दावा आपत्ति बीएलओ या ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। मालूम हो कि वर्तमान में महासमुंद जिले में पुरुष मतदाता 4 लाख, 25 हजार, 669 तथा महिला मतदाता 4 लाख, 42 हजार, 150 एवं 18 तृतीय लिंग मतदाता को मिलाकर कुल 8 लाख,67 हजार, 837 पंजीकृत मतदाता हैं।