सुकमा

सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया
29-Oct-2024 10:53 PM
सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अफसरों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सलियों में से तीन पर इनाम घोषित था।

पुलिस अफसरों ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन नक्सलियों कमांडर बारसे हड़मा (25), कमांडर बारसे नागेश (20) और हेमला जीतू (18) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।

अफसरों ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के गोमपाड़ और भंडारपदर गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 अक्टूबर को जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को अभियान के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। अफसरों के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस वर्ष फरवरी माह में बिजली मिस्त्री पोडिय़ाम जोगा की हत्या करने तथा सितम्बर में पुलिस मुखबीरी के आरोप में गांव के ही ओयामी पाण्डू की हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि इनमें से तीन नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2022 में दो पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है। अफसरों ने बताया कि एक अन्य घटना में जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर 27 अक्टूबर को संयुक्त दल ने घेराबंदी कर 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था। अफसरों ने बताया कि नक्सलियों से पूछताछ में पता चला कि वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मार्ग में बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार को सभी नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अफसरों ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news