महासमुन्द
महासमुंद, 29 अक्टूबर। शा. पूर्व माध्य. शाला सोरीद में प्रधान पाठक सरिता तिवारी द्वारा अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर नेवता भोज रखा गया, जिसमें हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला, शाला प्रबंध समिति के सदस्य, मध्यान्ह भोजन समिति, रसोईया सरपंच पंच ग्रामीण सदस्य भी सहभोज में शामिल थे। प्राथमिक शाला में भी मिठाई वितरण किया गया।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सौरीन चन्द्रसेन, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सीमा मानिकपुरी, प्रमोद तिवारी सहित शाला परिवार के सदस्य ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सरिता तिवारी द्वारा शाला को स्मृति चिन्ह के रूप में पानी भरने हेतु ड्रम भेंट किया गया, साथ ही समिति के सदस्यों को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक के रूप में उनके द्वारा किये गए कार्यों को संकुल प्राचार्य धरम महानन्द, सीएससी रशिद कुरैशी सीएच एलविना मेडम वा संस्था के सदस्यों द्वारा स्मरण किया गया। वरिष्ठ शिक्षक सोहन साहू ने संचालन किया। इस न्योता भोज में प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्राकर, पूर्व सरपंच ईश्वर ध्रुव, सरपंच सेवती ध्रुव, उपसरपंच, पंचगण व शिक्षक रामकुमार जांगड़े, सूखेन्द्र द्विवेदी, पूजा श्रीवास्तव, नेहा चंनदानी, मनीषा, सोहन साहू मंजू दिवान, तारकेश्वरी मानिकपुरी, शांतनु वर्मा, चौधरी सर सहिस सर, देवांगन सर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्य के अंतिम दिवस पर परिवार के सदस्य प्रमोद तिवारी, बेटी स्नेहा शर्मा, स्वप्निल तिवारी, रीत शर्मा, भाई राजेश शर्मा, सुषमा शर्मा, अंजनेय तिवारी, राधिका शर्मा, अंगद तिवारी, श्रेणी शर्मा ने लम्बी शासकीय सेवा पश्चात् सरिता तिवारी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामई एवं भावपूर्ण बना दिया। शाला परिवार, ग्रामीणों का भी परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद किया।