बेमेतरा

शिक्षिका ने बच्चों के संग मनाई दीवाली
29-Oct-2024 2:34 PM
शिक्षिका ने बच्चों के संग मनाई दीवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 अक्टूबर।
साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने रविवार को अपनी शाला को सैकड़ों दीपों से सजाया। इसके लिए शिक्षिका कुछ दिन पहले से ही प्रयास में जुट गई थी। उन्होंने इस आयोजन के लिए मिट्टी के दीयों का उपयोग किया। ताकि क्षेत्रीय व्यवसाय को भी बढ़ावा मिले।

इस अवसर पर छोटा सा दीपावाली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष मंशाराम साहू ने मां शारदे की पूजा-अर्चना की तथा आयोजन की अगली कड़ी में शाला के प्रधान पाठक किशुन राम साहू ने हिंदू धर्म एवं संस्कृति में इस पर्व को मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि त्रेता युग में इस दिन प्रभु श्रीराम चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस आए थे। उनके आने की ख़ुशी में ही समस्त अयोध्या वासियों ने अयोध्या को दीपों से सजाया था। तभी से यह दिन दीपावली के नाम से मनाया जाता है। संस्था के शिक्षक अवध राम वर्मा ने शिक्षिका के इस आयोजन को काफी काबिले तारीफ बताया तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने बताया कि जैन धर्म में भी दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। जैन धर्म में इस पर्व को मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि कार्तिक कृष्ण अमावस्या को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर प्रभु महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था तथा उनके प्रमुख गणधर श्री गौतम स्वामी जी को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ था। अत: प्रभु महावीर को याद करते हुए जैन धर्म में भी इस पर्व को मनाया जाता है। इस दिन अधिक से अधिक ज्ञान ध्यान और त्याग तपस्या भी की जाती है। तथा सभी बच्चों से मौसम के अनुरूप अपना ध्यान रखते हुए सावधानी से दीपावली मनाने का निवेदन किया। 

इस अवसर पर शिक्षिका ने सभी बच्चों को प्रसाद भी वितरित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मंशाराम साहू, संस्था प्रमुख किशुन राम साहू, सीएसी सरोज कुमार यदु, शिक्षक अवध राम वर्मा तथा स्वयं शिक्षिका एवं लगभग सौ बच्चे उपस्थित रहे। इस दीपावली मिलन समारोह में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने बच्चों को स्वयं के हाथों से सजाकर दीपक उपहार दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news