‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अक्टूबर। शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधान पाठक हिम कल्याणी सिन्हा के मार्गदर्शन में दीपावली त्यौहार के अवसर पर दीपक सजाओ, ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत उत्साह से बच्चें भाग लिए। बच्चे अपने हाथों से आटा, मिट्टी, और गोबर के दीपक बनाकर सजाये। साथ ही बच्चें चार्ट पेपर, पु_ा आदि से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपने शिक्षक को दीपावली त्यौहार की शुभकामनायें सन्देश लिखे।
बारी बारी से सभी बच्चें दीपक और ग्रीटिंग कार्ड को कक्षा में सजाये सभी बच्चों के सामग्री का अवलोकन करने के पश्चात प्रतियोगिता में मधु कक्षा पांचवी प्रथम स्थान, विशाखा कक्षा पांचवी द्वितीय स्थान, प्रिया कक्षा तीसरी तृतीय स्थान प्राप्त की। सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार भेंट किए। सहायक शिक्षिका हेमलता ठाकुर दीपावली से संबंधित कहानी से बच्चों को अवगत कराई। हिरेश टंडन सुरक्षित त्यौहार मनाने हेतु बच्चों को आवश्यक जानकारी दिए। पंचराम निषाद, मुन्नी यादव बच्चों का उत्साहवर्धन किए, इसी के साथ बच्चों का मुँह मीठा कर हर्षोउल्लास के साथ शाला में दीपावली का त्यौहार मनाये।