कवर्धा

आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घेरा एसडीएम दफ्तर
25-Oct-2024 8:27 PM
आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घेरा एसडीएम दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 25 अक्टूबर। शुक्रवार दोपहर को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी मध्यम स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ  एसडीएम कार्यालय का घंटों तक घेराव किया। विद्यार्थियों के द्वारा लगातार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से शिक्षकों की मांग की गई। घटना स्थल पर ही शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। मांग पूरी होने तक विद्यार्थी डटे रहे।

रैली की शक्ल में निकले विद्यार्थी

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार दोपहर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। उनके द्वारा स्कूल से शिक्षकों की कमी को लेकर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। लगभग डेढ़ किलोमीटर की रैली निकलकर छात्र-छात्राएं एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे।

ढाई घंटे तक किया प्रदर्शन

शिक्षकों की कमी को लेकर पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने लगभग ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया, उनके द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उनकी एक ही मांग रही कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए।

प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे अधिकारी

पीएम श्री आत्मानंद स्कूल के बच्चों का एसडीएम घेराव की खबर सुनकर तहसील स्तर के अधिकारी पहले से ही कार्यालय के पास  उपस्थित थे। उनकी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के  बीईओ, एबीईओ मौजूद थे, लेकिन विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं थे।  जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कार्यालय पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया। पर उनकी एक ही मांग थी कि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए।

5 शिक्षकों की की गई व्यवस्था

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था की मांग की। उनके आगे शासन-प्रशासन को झुकना पड़ा। उनके द्वारा छात्र छात्राओं को आंदोलन से हटाने के लिए  तत्काल में अतिशेष 5 शिक्षकों की व्यवस्था की गई।

एसडीएम कार्यालय से शिक्षकों की व्यवस्था के संबंधित आदेश जारी करने के बाद ही विद्यार्थी प्रदर्शन करने से पीछे  हटे।

इस तरह पिछले  दो वर्षों से शिक्षकों की कमी झेल रहे स्वामी आत्मानंद के छात्र छात्राओं को वयवस्था में शिक्षकों की नियुक्ति की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news