कवर्धा

सवा 61 लाख का गांजा पकड़ाया, यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार
25-Oct-2024 7:16 PM
सवा 61 लाख का गांजा पकड़ाया, यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला/कवर्धा, 25 अक्टूबर। कुकदुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 245.105 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है जिसकी बाजार कीमत करीब 61,27,625/- रूपये है।

पुलिस  के अनुसार  24 अक्टूबर को थाना कुकदुर पुलिस को सूचना मिली कि वाहन  में शकरकंद की बोरियों के नीचे काफाी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये पंडरिया से बजाग मुख्य मार्ग से जा रहे है।  सूचना पर पुलिस टीम थाना कुकदुर के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी कर वाहन को रूकवाया।

आरोपियों से पूछताछ में आरोपी वाहन चालक बबलू सिंह चौहान एवं शिवकुमार लोधी दोनों निवासी उप्र बताये कि इलाहाबाद से टमाटर लोड कर सिमली गुढ़ा ओडिशा लेकर गये और बिक्री किये एवं बाजार मंडी से शकरकंद की खरीदी बाद सिमली गुढ़ा ओडिशा से बिचौलिया के द्वारा से संपर्क होने पर एवं अवैध धन लाभ अर्जित करने की नीयत से अवैध रूप से 8 जूट की बोरीयों में मादक पदार्थ गांजा खरीदी कर सिमली गुढ़ा ओडिशा से परिवहन करते हुये फैजाबाद उप्र ले जा रहे थे।

पुलिस ने 245.105 किलो ग्राम गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 61,27,625 रुपए है। घटना में प्रयुक्त टाटा 1109 वाहन एवं दो मोबाइल एवं नगद राशि 1020/- रु. कुल कीमत 10,21,020 रु. भी  जब्त किया गया। कुल जुमला जब्ती मशरूका कीमती एकहत्तर लाख अढतालिस हजार छ: सौ पैतालिस रूपये है।

कुकदुर पुलिस ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट अतंर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।  पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्रवाई करने वाली थाना कुकदुर की टीम को नगद ईनाम की घोषणा की है। ज्ञात हो कि  20 अक्टूबर को भी थाना बोड़ला अंतर्गत 54 किलोग्राम गांजा की जब्ती हुई थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news