‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 25 अक्टूबर। जिले के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर दाबेली विक्रेता ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित कमानिया गेट पर हुई। ऑटो चालक कान्हा नामदेव और एक दाबेली विक्रेता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गया। इस झगड़े में दाबेली विक्रेता ने कान्हा पर चाकू से वार किया, जिससे उसके गले और सिर पर गहरी चोटें आईं। घायल कान्हा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल के भाई अनिल नामदेव ने बताया कि कान्हा का किसी से पुराना विवाद चल रहा था, जिसके कारण उस पर हमला किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घटना को और गंभीर होने से रोका। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश की जा रही है।