कवर्धा

एमपी की शराब जब्त, आरोपी बंदी
20-Oct-2024 2:39 PM
एमपी की शराब जब्त, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 20 अक्टूबर। भारी मात्र में अवैध रूप से शराब भंडारण कर बिक्री करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने  गिरफ्तार किया। आरोपी से मध्यप्रदेश निर्मित अलग-अलग ब्रांड के देसी एवं अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।

 पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेंदा का छोटे लाल धुर्वे अपने घर में भारी मात्रा में म. प्र. निर्मित देशी एवं अंग्रेजी शराब  बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर आरोपी को रंगे हाथ पकडक़र कार्रवाई करने थाना प्रभारी चिल्फी को निर्देशित किया गया। चिल्फी पुलिस द्वारा टीम गठन कर ग्राम बेंदा जाकर छापा मारा गया। संदेही अपने घर में मिला जिसके उपस्थिति में घर की तलाशी लेने पर कमरे में दो बक्सा और एक बोरी में देसी एवं अंग्रेजी शराब कुल कीमती 25,350 रु. बरामद हुआ।

शराब रखने के सम्बन्ध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई लायसेंस पेश नहीं किया। बरामद शराब को मौके पर जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना चिल्फी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news