बिलासपुर

15 दिन से पुराना सीमांकन मामला जनदर्शन में आया तो पटवारी पर गिरेगी गाज
20-Oct-2024 1:19 PM
15 दिन से पुराना सीमांकन मामला जनदर्शन में आया तो पटवारी पर गिरेगी गाज

  पटवारी मुख्यालय में रहने का समय कार्यालय की दीवार पर लिखेंगे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 अक्टूबर। कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार मंथन सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यदि जनदर्शन में कोई 15 दिन से अधिक पुराना सीमांकन का मामला सामने आता है, तो संबंधित पटवारी को निलंबित किया जाएगा। इसके साथ ही तहसीलदार को भी स्पष्टीकरण देना होगा।

कलेक्टर ने राजस्व कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया और कहा कि निराकरण के मामले में जिला राज्य के शीर्ष पांच जिलों में आना चाहिए। भूमि पंजीयन के बाद नामांतरण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप पंजीयक को अगली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया, ताकि पंजीकरण की जानकारी तत्काल तहसीलदारों को ऑनलाइन उपलब्ध हो सके और नामांतरण में अनावश्यक विलंब न हो।

उन्होंने नक्सा बटांकन, त्रुटि सुधार और भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमजोर प्रदर्शन वाले पांच अधिकारियों को उनके एसडीएम के साथ पृथक बैठक में बुलाने की बात कही। साथ ही, गिरदावरी सर्वे ऐप के जरिए फसलों के सत्यापन का आदेश भी दिया। कलेक्टर ने पटवारियों के मुख्यालय में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, और इस संबंध में ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन के जरिए सूचना प्रसारित करने की बात कही।

बैठक में जिले के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी, शिवकुमार बैनर्जी और संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news