‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 17 अक्टूबर। कोरिया पुलिस ने शहरभर में गाडिय़ों के शीशे तोडऩे वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस के अथक प्रयास व कड़ी मशक्कत से 48 घंटे के भीतर 25 से अधिक खड़ी गाडिय़ों के कांच तोडऩे वाले 3 आरोपी पकड़े गए।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सचिन्द्र गुप्ता बैकुंठपुर ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर की सुबह लगभग 7 बजे उसके बड़े भाई, संजय गुप्ता ने उसे सूचित किया कि उसकी स्कॉर्पियो का पीछे और बाएं तरफ का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न स्थानों पर घरों के बाहर खड़ी कई फोर-व्हीलर वाहनों, जैसे गढ़ेलपारा निवासी कमलेश्वर सिंह की कार, शिव शंकर मिश्रा की अर्टिगा, संजय जामभुलकर की हुंडई, सतीश कुमार मिश्रा की अर्टिगा, देवेंद्र कुमार गुप्ता की कार, बावसपारा निवासी विष्णु साहू की कार, सुभाष साहू की स्कॉर्पियो, संदीप पटेल की अर्टिगा, खुटनपारा निवासी देवेंद्र जायसवाल की हुंडई क्रेटा, मिशन कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार वर्मा की टाटा सफारी इत्यादि का कांच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडक़र नुकसान पहुंचाया गया है।
उक्त सूचना के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/24, धारा 324(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
इसी प्रकार प्रार्थी मंतोष राजवाड़े, पिता शिवभजन राजवाड़े, निवासी चरचा गेट, मेन रोड ने थाना चरचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाहर खड़ी कार का शीशा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, छिंदाड में इरफान अंसारी की नेक्सॉन टाटा और चरचा मस्जिद के पास अमन इस्लाम मिया की आई10 कार के शीशे को भी पत्थर से तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना चरचा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 237/24, धारा 324(6) बीएनएस दर्ज किया गया।
इन घटनाओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना चरचा, थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी तथा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान किया जा रहा था।
पतासाजी के दौरान यह सूचना मिली कि नेपाल गेट निवासी संस्कार चौहान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है, और पूर्व में भी उस पर वाहनों के शीशे तोडऩे की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इस सूचना पर संदेह के आधार पर संस्कार चौहान से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि 13 अक्टूबर की रात वह अपने साथी विकास सिंह और करण के साथ करण की मोटरसाइकिल से श्रीनगर गया, जहाँ उन्होंने खड़े वाहनों के शीशे पत्थर से तोड़े। इसके बाद वे बैकुंठपुर आए और वहां करीब 20 गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। तत्पश्चात, वे छिंदाड और चरचा गए, जहाँ मेन रोड, चरचा बस स्टैंड और चरचा मस्जिद के पास खड़ी गाडिय़ों के शीशे भी पत्थर से तोड़ दिए।
संस्कार चौहान के बयान के आधार पर उसके अन्य साथी विकास सिंह उफऱ् तिवारी और करण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, बजाज प्लेटिना, को पुलिस ने जप्त कर लिया है। तीनों आरोपियों संस्कार चौहान, करण कुर्रे, विकास सिंह उर्फ तिवारी तीनों निवासी चरचा जिला कोरिया के मेमोरेंडम कथन से तीनों के एक सामान बयान, वही रूट एवं समय में होना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होना एवं आरोपी संस्कार द्वारा घटना के दौरान पहने गए कपडे को जप्त कर अपराध की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसी के साथ इस प्रकरण में चेबर ऑफ कॉमर्स के स्थानीय पदाधिकारी द्वारा इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया था। जिनके माध्यम से एसपी कोरिया ने पुलिस ने नागरिकों एवं व्यापारियों से आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अपने घर एवं प्रतिष्ठान के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आव्हान किया है। वहीं उन्होंने एक कैमरा शहर सुरक्षा के नाम अपने संस्थान के बाहर आम रास्ते पर फोकस करते हुए लगाने के लिए भी अपील की है, ताकि नगर में होने वाली आपराधिक घटना को समय पर रोका जा सके और कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर हो सके।