‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 अक्टूबर। जगदलपुर से रायपुर के लिए निकली इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे आधे रास्ते से वापस जगदलपुर एयरपोर्ट ले आया गया, जहां उसे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर को जगदलपुर से 62 यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट रायपुर के लिए निकली हुई थी, अचानक से विमान में खराबी आने के कारण कैप्टन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्लाइट को वापस माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में उतार दिया गया।
तत्काल तकनीकी अमले को रनवे पर भेजा गया, जहाँ विमान को बनाने का काम शुरू कर दिया गया, वहीं विमान में सवार सभी यात्रियों को लाउन्ज में वापस भेजा गया, वहीं विमान को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।