सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 अक्टूबर। के.आर. टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर में कॅरियर एवं प्लेसमेंट सेल और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय वायुसेना द्वारा एक विशेष आईपीईवी (इंडक्शन पब्लिसिटी एग्जिबिशन विहीकल) ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्रों को भारतीय वायुसेना में करियर के अवसरों से अवगत कराना और उन्हें इस प्रतिष्ठित सेवा से जुडऩे के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के शासी निकाय के उपाध्यक्ष राहुल जैन, डायरेक्टर रीनू जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, आईक्यूएसी समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वायुसेना के अधिकारी विंग कमांडर अगस्टीन ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया।
प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में भारतीय वायुसेना के सभी अधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन किया और छात्रों से देश सेवा के लिए प्रेरित होकर वायुसेना में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना केवल एक रक्षा सेवा नहीं, बल्कि साहस, अनुशासन, और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक है। यह न केवल छात्रों के करियर को एक नई दिशा दे सकता है, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना को भी प्रबल कर सकता है।
इसके बाद विंग कमांडर अगस्टीन ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय वायुसेना की संरचना, उपलब्धियों, और संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वायुसेना में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और तकनीकी उपकरणों के बारे में छात्रों को अवगत कराया, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में भविष्य के अवसरों का बेहतर अंदाजा हो सके। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को वायुसेना में प्रवेश के विभिन्न मार्गों, जैसे एनडीए, सीडीएस, और एएफसीएटी के बारे में विस्तार से बताया, ताकि वे अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार सही अवसरों का चयन कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
राहुल जैन और प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने महाविद्यालय परिवार की ओर से विंग कमांडर अगस्टीन और उनकी टीम को सरगुजिया संस्कृति का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
विंग कमांडर अगस्टीन ने भी भारतीय वायुसेना की ओर से प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा को वायुसेना का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्ता ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों को आईपीईवी बस के अंदर बैच के अनुसार ले जाया गया, जहां उन्होंने वायुसेना के अभियानों और उपकरणों के बारे में करीब से जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को भारतीय वायुसेना से जुडऩे के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अपने करियर के लिए नए विकल्पों पर विचार करने का अवसर भी दिया। ऐसे कार्यक्रम छात्रों के भीतर आत्मविश्वास और देशसेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें उनके सपनों की उड़ान भरने के लिए तैयार करते हैं।