सरगुजा

जिला स्तरीय स्वच्छता संवाद में स्वच्छता दीदियां, समूह की महिलाएं हुईं शामिल
15-Oct-2024 8:22 PM
जिला स्तरीय स्वच्छता संवाद में स्वच्छता दीदियां, समूह की महिलाएं हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर जिला स्तरीय स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सातों विकासखंड की स्वच्छता दीदी और समूह की महिलाएं, सरपंच सचिव सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की थीम पर जोर देते हुए कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपना सकते हैं और अपने समाज को स्वच्छ बना सकते हैं। स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्वच्छता से न केवल हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि यह हमारे समाज को भी स्वच्छ और सुंदर बनाता है।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का ध्यान रखें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी मिलकर स्वच्छता के लिए काम करें, तो हम अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।

जिला स्तरीय स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य था कि स्वच्छता के महत्व को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए  इस अवसर पर स्वच्छता दीदी और महिला समूह की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी स्वच्छता के महत्व पर बल दिया और लोगों से अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत एपीओ स्वेच्छा सिंह, उप संचालक यशपाल प्रेक्षा, वैज्ञानिक बायो टेक डॉ. प्रशांत शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन शहरी नोडल अधिकारी रितेश सैनी, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक रोशन कुमार गुप्ता,उपेन्द्र सिंह पैकरा,अनिल गुप्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news