कवर्धा

पशु विभाग का मोबाइल वैन दलदली के बंजारी घाट में गिरा
15-Oct-2024 2:43 PM
पशु विभाग का मोबाइल वैन दलदली के बंजारी घाट में गिरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 15 अक्टूबर। सोमवार दोपहर विकासखंड के सुदूर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के दलदली पंचायत में  दलदली से बोड़ला की ओर वापस आते बंजारी घाट के पास  पशु विभाग का मोबाइल वाहन सडक़ छोडक़र पहाड़ों में 200 से 300 मीटर दूर गिर गया।

घटना सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के वक्त वाहन में ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे। पशु विभाग के  कर्मचारी अपनी रूटीन के अनुसार फील्ड करके दलदली क्षेत्र से तरेगांव वापस आ रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी।

स्टीयरिंग फेल होने से हादसा

पशु विभाग के  अधिकारिक सूत्रों के अनुसार घाट उतरने के दौरान अचानक वाहन के स्टीयरिंग के फेल हो जाने के कारण यह घटना घटी है। घटना में सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।

बड़ी दुर्घटना टली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को देखकर उनके होश उड़ गए। वाहन बंजारी मंदिर के  पास पहाड़ी के ढलान में लगभग तीन सौ मीटर तक दूर जा गिरी, उसके आगे बड़ी खाई में गिरते-गिरते बची ।

 पत्थर ने बचाया

जाको रखे साइयां मार सके न कोई की तर्ज पर पशु विभाग के वाहन में सवार लोग दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। लोगों ने बताया कि वाहन सडक़ क्रॉस कर पहाड़ी से गिरते हुए एक पत्थर पर जाकर अटक गई, नहीं तो यह सडक़ पर गिरते हुए गहरे खाई में जा सकती थी। यदि गाड़ी खाई में गिरती तो वाहन में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचता। घटना में सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news