गरियाबंद

आईएसबीएम विवि में रक्तचाप और मधुमेह प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम
11-Oct-2024 3:40 PM
आईएसबीएम विवि में रक्तचाप और मधुमेह  प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 छुरा, 11 अक्टूबर।
आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेस, फार्मेसी विभाग के द्वारा रक्तचाप और मधुमेह प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क वजन, ऊंचाई, बीपी,  पल्स रेट, मधुमेह का चेकअप किया गया ।

इस शिविर के संयोजक राजेन्द्र कुमार साहू ने समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थीयों के साथ जागरूकता रैली  एवं परीक्षण का कार्य सभी प्रशिक्षु फार्मासिस्ट के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 56 से अधिक विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। रक्तचाप और मधुमेह प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम में मौखिक प्रस्तुति दी गई जिसमें मिथलेश साहू प्रथम पुरस्कार,  टिकेंद्र कुमार साहू द्वितीय पुरस्कार  प्राप्त किया गया। 

डॉ. अनुराग सिंह चौहान ने  रक्तचाप और मधुमेह प्रबंधन पर  प्रेजेंटेशन के माध्यम से  सभी को जागरूकता प्रदान किया।   आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव  डां. बी. पी. भोल ने बताया कि हम सभी को जापान से कुछ सीखना चाहिए कि जापान में सायकल का प्रयोग किया जाता है। इसी भांति भारत के प्रत्येक नागरिक  को कम से 20 मिनट तो सायकल चलाना चाहिए और 20 मिनट पैदल चलना चाहिए। भारत के सभी नागरिक को अपने खान-पान को सुधारना चाहिए। प्याज, सलाद और हरी सब्जियां को भोजन में स्थान प्रदान करना होगा तभी डायबिटीज मुक्त भारत का निर्माण होगा।

सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण मुख्य अतिथि के हाथों से किया गया। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के संयुक्त कुल सचिव ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए और चिंता मुक्त होकर विद्यार्थियों को शिक्षा लेनी चाहिए और स्वास्थ्य पर नकारात्मक  प्रभाव देने वाले जैसे मदिरा का सेवन, सिगरेट पीना, नशा को छोडऩा चाहिए।अपने जीवनचार्य, दिनचर्या, खान-पान को सुव्यवस्थित करना पड़ेगा तभी हम स्वास्थ्य रह पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रमुखत: रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू,  ओमप्रकाश साहू, पूनम राजपूत, लुकेश्वरी वर्मा, डां. अनुराग सिंह चौहान, प्रतिभा जायसवाल सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। 
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. शुभाषिस विश्वास,  अकादमिक डीन डाँ. एन. के. स्वामी सभी ने  फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी  इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news