गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 अक्टूबर। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नवापारा के पं.ऋषि दास वैष्णव सामुदायिक भवन पर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में उपस्थित होकर क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए तथा लोगों की विभिन्न समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल मोबाइल पर बात कर हल करने के निर्देश दिए।
पश्चात विधायक श्री साहू अंचल के अनेक माता दुर्गा पंडालों में पहुँच कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,पार्षद गण बाबी चावला,मायाराम साहू,भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,अन्नपूर्णा देवांगन,संजय साहू,मुकेश ढीढी,प्रेमलाल साहू,मुकुंद मेश्राम,मनीष देवांगन,अनुज राजपूत, अंकित मेघवानी,फेकनू साहू,धीरज साहू,ईश्वरी देवांगन,घनश्याम साहू, गोलू यादव, पारागांव पुर्व सरपंच दुर्गा गौतम, किशन साहू,कैलाश तिवारी, सचिन सचदेव,कमलेश कहार,राजू रजक,अनुज राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।