गरियाबंद
अष्टमी हवन-पूजा, कन्या भोज
11-Oct-2024 2:44 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 अक्टूबर। नगर सहित अंचल में शारदीय नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी माता देवालयों में मनोकामना ज्योति-कलश,जोत जवारा स्थापना कर पूजा-अर्चना में भक्त लगे हुए हैं।
शुक्रवार को सुबह से अष्टमी हवन-पूजा एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। घरों में कन्या भोज का सिलसिला दिनभर चला।
वहीं शनिवार को नवमी विसर्जन किया जाएगा। सोमवारी बाजार स्थित त्रिवेणी संगम दुर्गा उत्सव समिति सहित विभिन्न दुर्गा पंडालों में सुबह से भक्तगण एवं समिति के पदाधिकारी हवन-पूजा में जुटे हुए हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अनेक दुर्गा पंडालों में अष्टमी हवन-पूजा गुरुवार को हुआ।