बस्तर
ट्रेलर पलटा, चालक व महिला घायल
10-Oct-2024 11:00 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अक्टूबर। गुरुवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक चालक ने शराब के नशे में तेज रफ्तार ट्रेलर को पलटा दिया। इस घटना में वाहन में सवार चालक व साथ में बैठी महिला घायल हो गई, वहीं 5 नई ट्रैक्टर मुंडी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी लगते ही भानपुरी पुलिस मौके पर पहुँच सडक़ पर लगे जाम को हटाई।
पुलिस ने बताया कि रायपुर से 5 नए ट्रैक्टर मुंडी को ट्रेलर से जगदलपुर के लिए निकला था। दोपहर को तारागांव के पास शराब के नशे में ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को ही पलटा दिया। इस घटना में चालक व महिला दोनों घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया, वहीं ट्रेलर को हटाने के साथ ही जाम को हटाया गया।