गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अपना जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया। देवांगन ने जन्मदिन की शुरुआत राजिम त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान श्री कुलेश्वर नाथ महादेव की विशेष पूजा-अर्चना कर की। यहां से वे नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों को विभिन्न प्रकार के फलों का वितरण किया। इसके बाद नगर के आर्थिक रूप से अत्यंत अक्षम परिवारों के घर पहुंचे और स्कूल में अध्यनरत उनके बच्चों को कंपास और कॉपी के साथ मिठाई वितरित की और अंत में नवापारा के हरिहर स्कूल के पास स्थित मां काली मंदिर के सामने भंडारा का आयोजन कर लोगों को नि:शुल्क भोजन बांटा।
सुबह से शाम तक आयोजित इन सभी कार्यक्रमों के बीच देवांगन ने भाजपा के हित को प्राथमिकता देते हुए, सदस्यता अभियान चलाते हुए 50 से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। इनमें नवापारा के 94 वर्षीय प्रतिष्ठित नागरिक हंसराज रांवका और 85 वर्षीय भूरी बाई रात्रे है।
जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण के साथ-साथ देवांगन को उनके जन्मदिन के लिए आशीर्वाद भी दिया।
इन पूरे कार्यक्रमों में देवांगन के मित्रगण, कार्यकर्तागण और शुभचिंतगण शामिल रहे, जिन्होंने किशोर के जन्म दिन के अवसर पर पूरे नवापारा नगर के विभिन्न स्थानों पर देवांगन के छोटे फ्लैक्स से लेकर विशालकाय होर्डिंग लगाकर किशोर के जन्मदिन को भव्य और यादगार बनाया। देवांगन ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर दिनभर उन्हें नगर सहित पूरे अभनपुर अंचल के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बधाई दी। साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ से प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों ने भी बधाई दी। इन सभी ने उन्हें विशेष होने का अहसास कराया, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद। हालांकि मैं खुद को एक आम व्यक्ति के रूप एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही मानता हूं और भगवान से इतना ही प्रार्थना करता हूं कि मुझे हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहें, जिससे मैं जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर सकूं।