‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास विभाग को अधिसूचना क्रमांक एफ 1919/54 16 जुलाई व्दारा किया गया था। आयोग राज्य शासन को उक्त अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर अध्ययन कर समाज से सुझाव प्रस्तुत करने कहा गया था, जिसके अंतर्गत नवापारा कसेर समाज का जनसंख्या संपूर्ण छग में 20 हजार से भी कम है। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल को आवेदन दिया गया। इसकी पहल समाज के युवा अंबे कंसारी ने प्रारंभ की।
वहीं नवापारा कसेर समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी व्दारा मूल रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छग में रायपुर, दुर्ग, शक्ति, चांपा रायगढ़, पुसोर, बिलासपुर, आरंग नवापारा राजिम आदि जगहों पर निवासरत हैं। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल, आयोग के अध्यक्ष, सचिव, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री इत्यादि को आवेदन किया गया है। कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में शामिल करने की मांग समाज के संरक्षक मुन्ना साव ,दशरथ लाल कंसारी, वरिष्ठ नंद कुमार कंसारी,सचिव कलीदान कंसारी, मंदिर कमेटी के संरक्षक राज कुमार, अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, सचिव बलराम कंसारी, सहित समाज के सभी लोग शामिल हैं।