महासमुन्द

छात्र सशस्त्र सैन्य समारोह में हुए शामिल
08-Oct-2024 3:04 PM
छात्र सशस्त्र सैन्य समारोह में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद के छात्र सांइस कालेज रायपुर में आयोजित नो योर आर्मी (अपनी सेना के बारे में जानें) और भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह में शामिल हुए। बीते अक्टूबर को छत्तीसगढ़ सरकार के पहल पर रायपुर के साईंस कालेज में आयोजित समारोह नो योर आर्मी (अपनी सेना के बारे में जानें) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद के एन.सी.सी. के जूनियर विंग के 25 कैडेट एवं 12 स्काउट गाइड के छात्र एन.सी. सी. अधिकारी तृषा शर्मा एवं स्काउट एवं गाइड के प्रभारी शिक्षक दिव्येश वाणी भूतपूर्व सैनिक (थल सेना) डी.बसंत साव समन्वयक नवकिरण एकेडमी के साथ शामिल हुए।

शाला के प्राचार्य अमी रूफस, प्रमोद कुमार कन्नौजे सहित जी.आर. टांडेकर, ऋतुराज देवांगन एवं शाला के समस्त स्टॉफ ने सैनिक कल्याण समिति रायपुर का आभार व्यक्त किया कि सहयोग से बच्चों को ये सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news