गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। अंचल में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।नगर सहित ग्रामीण अंचलों में पंडालो में दुर्गा माता का भव्य मुर्ति स्थापना कर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है।मंगलवार को पंचमी के अवसर पर माता के विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई,वहीं माता भक्तों द्वारा माता जसगीत का भव्य आयोजन किया गया। सभी दुर्गा दरबारो में भक्तों का भारी भीड़ रही।
नगर के शीतला माता मंदिर में 298,प्रसिद्ध काली माता मंदिर में 470,राजिम भक्तिन(दुर्गा मंदिर) में 81, इसी प्रकार किसान पारा दुर्गा दरबार,मौली माता मंदिर,सतबहानिया मंदिर,घटोरिया माता मंदिर,संतोषी मंदिर,कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थित(माता दुर्गा दरबार) परमेश्वरी माता मंदिर सहित सभी माता देवालयों एवं दुर्गा पंडालों में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में की गई है।प्रसिद्ध काली माता मंदिर समिति के मेघनाथ साहू,राजिम माता दुर्गा मंदिर समिति के रमेश साहू,रविशंकर साहू, रज्जू साहू,छन्नू साहू,सुरेंद्र साहू, सुखराम भगत,गैंदलाल साहू,कन्हैया गुरु जी ने बताया कि 11 अक्टूबर को अष्टमी हवन पूजा एवं पूर्णाहुति,12अक्टूबर को नवमी विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।