गरियाबंद

ब्रम्हा कुमारी बहनों की आकर्षण झांकी का प्रदर्शन
08-Oct-2024 3:02 PM
ब्रम्हा कुमारी बहनों की आकर्षण झांकी का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चम्पारण के तत्वावधान में क्वांर नवरात्रि के पंचमी को भब्य चैतन्य देवियों की झांकी का प्रर्दशन प्रतिदिन किया गया।

उक्त झांकी में बहने स्वंय महिसासुरमर्दिनी मां दुर्गा,गंगा, लक्ष्मी, सरस्वती, महाकाली का स्वरूप धारण कर विराजमान हो श्रद्धालुओं को मनमोहक प्रस्तुति कर कर साक्षात दर्शन करा रही हैं।और साथ ही इस अज्ञानता रूपि अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपि प्रकाश को लाकर जीवन के कल्याणार्थ प्रेरित कर रही हैं।

ज्ञात है कि शिवशक्ति भवन चम्पारण में वर्षों से संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा समय-समय पर धार्मिक,सामाजिक,पारिवारिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहता है। नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्था प्रमुख ब्रह्म कुमारी शंकुतला बहन जी के आमंत्रण पर भाजपा नेता टीकम चन्द साहू सपत्नीक उपस्थित होकर विशेष आरती में शामिल हुए और प्रदर्शित चैतन्य देवियों की झांकी का आनन्द लिए।

शंकुतला बहन जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नवरात्रि का सार बताया एवं टीकम चन्द ने ब्रह्म कुमारी बहनों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्म कुमारी लता बहन, हेमलता साहू पूर्व सरपंच, मीनादेवी,योगिता, भावना, छाया, प्रकृति, ज्योति, तृप्ति,ममता, भानू,रामनारायण, नान्हूराम,राधेश्याम, कुलंजन, संतोष,सुदूराम, परसराम साहू, भरत सेन, होरी राम सहित चम्पारण,डंगनिया,जौन्दी, भोतीडीह , सेमरा के श्रद्धालु जन उपस्थित थे।—--

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news