महासमुन्द

संप्रेक्षण गृह से फरार 4 नाबालिग निवास में भी नहीं
07-Oct-2024 2:31 PM
संप्रेक्षण गृह से  फरार 4 नाबालिग निवास में भी नहीं

महासमुंद, 7 अक्टूबर। बरोंडाबाजार स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से रेप, चोरी और नारकोटिक्स मामले के नाबालिग अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पिछले 3 दिनों से सायबर सेल तथा कोतवाली की टीम चारों अपचारियों की पतासाजी कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ उनकी किसी भी तरह की जानकारी नहीं लगी है। कल भी टीम चारों नाबालिगों के निवास सरायपाली, गरियाबंद तथा बलौदाबाजार स्थित उनके निवास पहुंची थी, लेकिन यहां भी पुलिस को निराशा हाथ लगी। 

पता चला है कि फरार नाबालिग अपने आवास में भी नहीं पहुंचे हैं। निवास नहीं पहुंचने की वजह से अब पुलिस के समक्ष यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस का कहना है चारों में से कोई एक भी पकड़ में आ जाएगा तो सभी नाबालिग पकड़े जाएंगे। लेकिन फिलहाल पुलिस के पास गांव-गांव व शहर-शहर उन्हें ढूंढने की बजाए दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अन्य मामलों में पुलिस मोबाइल को ट्रेक कर आरोपियों तक पहुंचती है। लेकिन इस मामले में अपचारियों तक पहुंचने कोई ठोस आधार ही नहीं बचा है। जिस पर काम किया जा सके। जैसे-तैसे पुलिस उन्हें ढूंढते हुए उनके निवास जाकर परिजनों से चर्चा की। जिस पर परिजनों से उन्हें पता चला कि वे घर पहुंचे ही नहीं है। 

इस पर अब पुलिस अपराधियों के समीप के संबंधियों तथा उनके पुराने मित्रों के घर जाकर ढूंढने की तैयारी कर रही है। 
टीआई शरद दुबे ने बताया कि नाबालिगों के निवास में पुलिस की टीम पहुंची थी, लेकिन कोई भी बालक अपने घर पर नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि वे घर पहुंचे ही नहीं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news