कांकेर

सीएम के नाम ज्ञापन
06-Oct-2024 10:48 PM
सीएम के नाम ज्ञापन

चारामा, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई चारामा ने पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित निदान के लिए 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख है कि पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख किया  जाए, सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले, सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए , पत्रकार साथियों की सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक समिति गठित की थी उसका पुनर्गठन हो, उस समिति को अधिकार दिया गया था कि कोई भी पत्रकार के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नहीं किया जा सकता था।  

साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए,  प्रदेश में पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो।  प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो।  शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए। वेज बोर्ड के नियमों के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को भी  वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे।

. शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों,स्थानीय चैनल,को प्राथमिकता दी जाए. रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय ,कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन  दिए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान लोकेश जैन, दीपक। देवांगन, सुनील मेत्राम , राजेन्द्र ओझा, अनुप वर्मा, नंदकिशोर गोतम , बंटी भेलावे, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news