धमतरी

राज्य स्तर स्क्वैश खेल, दुगली की छात्राओं का चयन
06-Oct-2024 4:10 PM
राज्य स्तर स्क्वैश खेल, दुगली की छात्राओं  का चयन

नगरी, 6 अक्टूबर। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 6 से 9 अक्टूबर तक रायपुर में आयोजित होने वाली 24वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के तामेश्वरी, कुमेश्वरी, लक्ष्मी, चंद्रमणी, सुनीता का चयन बालिका अंडर 19 वर्ग के स्क्वैश प्रतियोगिता के लिए हुआ है ये सभी खिलाड़ी राजस्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, जिला खेल प्रभारी थॉमस पॉल, विकासखंड शिक्षा कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आर साहू, विकासखंड खेल अधिकारी खेमराज साहू व विद्यालय परिवार से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंशी लाल सोरी, महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा, नकुल वट्टी, प्राचार्य एल. के.सोम, वरिष्ठ शिक्षक ए. के. ग्वाल, शैलेन्द्र कौशल, मोहन चौरसिया, आर. के.नेताम, जी. आर. नाग, डी.के.नेताम, पवन कुमार साहू , शिक्षिका मती भावना सोरी, मती रूपा यादव व वर्षा रंगारी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

 तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news