सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के निर्देशानुसार परिक्षेत्र स्तर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में सरगुजा संभाग के 07 महाविद्यालय ने भाग लिया। जिसमें के आर टेक्निकल कॉलेज की महिला बास्केटबॉल टीम क्रीड़ा अधिकारी रजत सिंह और टीम मैनेजर जया सिरदार का मार्गदर्शन एवं निर्देशन अपनी सहभागिता दर्ज कर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में लगातार जीत हासिल किया।
फाइनल मैच में के आर टेक्निकल कॉलेज ने शासकीय राजमोहिनी देवी गल्र्स पीजी कॉलेज अंबिकापुर को मात देकर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
महिला टीम में प्रियंका पैंकरा, प्रिया जयसवाल, साक्षी तिर्की,रीना, फ्रांसिस्का, प्रीति, आरती खिलाड़ी शामिल थे।इस बड़ी उपलब्धि पर शासी निकाय के उपाध्यक्ष राहुल जैन, डायरेक्टर रीनू जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक ने सभी खिलाडिय़ों को जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।