सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 अक्टूबर। आज सरगुजा पुलिस के साइबर वालेंटियर एवं साइबर सेल की टीम द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में तकनिकी रूप से प्रशिक्षित स्टाफ एवं साइबर वालेंटियर द्वारा छात्राओं को साइबर अपराध के तरीके और उनसे बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग वेबसाइट के उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही छात्राओं कों अभिव्यक्ति ऐप और साइबर वालंटियर कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया गया, साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दे जैसे ओटीपी गोपनीय रखना, हनी ट्रैप, महिला सुरक्षा, सेक्सटॉर्शन, और खोए मोबाइल की रिपोर्टिंग पर भी जानकारी दी गई, सुरगुजा पुलिस द्वारा यह जागरूकता अभियान 05 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक लगातार चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जाएगा, सुरगुजा पुलिस इस अभियान के माध्यम से आमनागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है और इसे सफल बनाने आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर.एल.मिश्रा सहित स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, कार्यक्रम मे साइबर सेल से अनुज जायसवाल लालदेव सिंह और साइबर वालंटियर टीम से श्रुति तिवारी, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, उपस्थित रहे।