बस्तर
अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन शुरू हुआ। इस ऑपरेशन में पुलिस जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की, वहीं नक्सलियों के शव को पुलिस जवानों द्वारा कंधे पर लादकर मुख्यालय लाया गया।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को शुक्रवार को सूचना मिली कि ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिऱाक में हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के लीडर से लेकर बड़े कैडर आये हुए है। सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा जिला, नारायणपुर जिला के अलावा अन्य पुलिस टीमों की एक संयुक्त टीम को नक्सलियों के गढ़ को भेदने के लिए भेजा गया।
सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया। जवानों को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए। जवानों ने यहां 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। फायरिंग रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ एके-47, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए हैं। इसे अब तक सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस जवानों ने सभी 31 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सभी जवान सही सलामत जंगलों से वापसी करना भी शुरू कर दिया है।
पुलिस द्वारा जारी तस्वीरों में देखा गया है कि नक्सलियों के शव को जवान अपने कंधे पर उठाकर पैदल मुख्यालय लौट रहे हैं।