रायपुर
सीने की दर्द से परेशान बुजुर्ग ने कैंची घोंपकर जान दी
05-Oct-2024 4:37 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर। धरसीवां के पास एक गांव में एक बुजुर्ग ने शनिवार की सुबह खुद पर कैंची घोंपकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धरसीवां थाना प्रभारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि घटना सिलयारी के पास निनवा गांव की है। आज सुबह भुनेश्वर यादव नामक बुजुर्ग ने अपने घर के एक कमरे का दरवाजा बंद कर खुद पर कैंची घोंपकर जान दे दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक सीने के दर्द से काफी परेशान था। इस वजह से उसने खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है।