‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम गर्व से गौरव की ओर व्यापारियों को सम्मान और प्रभारियों के सम्मान में सफल कार्यक्रम हुआ। भिलाई के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में छ.ग. चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने भिलाई चेम्बर को सर्वश्रेष्ठ चेम्बर का सम्मान मिलने की खुशी में सभी पदाधिकारियों व प्रभारियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आभार जताया।
इस मौके पर महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि भिलाई चेम्बर को सर्वश्रेष्ठ चेम्बर का सम्मान आप सभी के समर्पण से ही प्राप्त हुआ है। गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि सबसे ज्यादा कार्यशालएं, सबसे ज्यादा आजीवन सदस्य इस कार्यकाल में और सक्रियता की वजह से सर्वश्रेष्ठ भिलाई एक बड़ी उपलब्धि है। इस कार्यक्रम में कुम्हारी जोन से रामाधार शर्मा व पूरी टीम को सम्मानित किया। भिलाई 3 से शमन लाल नथानी व दिनेश जेठानी व टीम को सम्मनित किया गया।
पावर हाउस के सभी क्षेत्रों से राजेश शर्मा, मनोहर कृष्णानी, प्रेम गहलोत, चिन्ना राव, शिवराज शर्मा, मनोज मखीजा, राजकुमार जायसवाल को सफल जोन प्रभारी के लिए सम्मान दिया गया। सुपेला क्षेत्र से राहुल चेलानी, विनय सिंह, राकेश मल्होत्रा, हरीश शर्मा, विनोद प्रसाद, आशीष हमदेव, एस समन को जोन प्रभारी के रूप में सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अहिवारा से कैलाश नाहटा, उतई से रविन्द्र वर्मा जामुल से अंजेश अग्रवाल, दुर्गेश पवार को सम्मान देकर बेहतर जोन प्रभारी घोषित किया गया। उद्योग क्षेत्र में करमजीत बेदी व भोला नाथ सेठ को भी पुरस्कृत किया गया।
पूरे भिलाई क्षेत्र में हर जोन में कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए उद्योग चेम्बर, महिला चेम्बर, युवा चेम्बर व परिवहन चेम्बर का सम्मान डॉ जेपी गुप्ता, सरोजनी पाणिग्रही, दिनेश जांगड़े व पंकज सेठी ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में भिलाई चेम्बर द्वारा एक नए कार्यक्रम आया त्योहार चलो बाजार का पोस्टर विमोचन भी किया गया। सीईओ शंकर सचदेव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस मौके पर सैकड़ो व्यापारी व उद्योग पति उपस्थित रहे।