महासमुन्द

जिला मुख्यालय के समीप गौरखेड़ा पहुंचा हाथी
05-Oct-2024 2:28 PM
जिला मुख्यालय के समीप गौरखेड़ा पहुंचा हाथी

महासमुंद, 5 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर दूर ग्राम गौरखेड़ा के समीप जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है। कल शाम वन अमले से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 66,68,59,60 के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग ने ग्राम गौरखेड़ा, दलदली, उमरदा, अरंड, मुड़पार, पतेरापाली, सोरिद, चोरभट्टी, बनसीवनी,घोंघीबाहरा, लोहारडीह, बंजारी, कोडार, परसापानी आमाझोला, नायकबांधा, लोहागांव, बेलर, मोहंदी के लिए अलर्ट जारी किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news