सरगुजा

मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है- सांसद
04-Oct-2024 10:45 PM
मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है- सांसद

भाजपा का सेवा पखवाड़ा, संभाग स्तरीय संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अक्टूबर। भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत अधिवक्ता, सीए, डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी एवं अन्य जनों की संभाग स्तरीय संगोष्ठी शाम को होटल पंचानन में किया गया।

सरगुज़ा सांसद की उपस्थिति, कार्यक्रम प्रभारी एवं विधायक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व तथा भाजपा जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

संगोष्ठी में सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की आत्मनिर्भरता की क्षमता शीर्ष पर पहुंच गया है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विरासत एक ऐसे नेता की होगी जिसने भारतीय राजनीति के परिदृश्य को बदल दिया, आधुनिकता को परंपरा के साथ मिलाया और भारत के भविष्य पर अमित छाप छोड़ दिया।

 भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत के लिए दृष्टिकोण आधुनिकता और आत्मनिर्भरता पर आधारित है, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अनेक कार्यक्रम विकासात्मक एजेंडा की आधारशिला है, उनके नेतृत्व में आम जन सभी दृष्टि से खुद को सुरक्षित देश के सर्वांगीण विकास को महसूस कर रहा है।

कार्यक्रम आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए विधायक राजेश अग्रवाल में कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत को डिजिटल क्रांति अपनाते हुए आयात निर्भर राष्ट्र से एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलना है, मोदी जी का दृष्टिकोण केवल आर्थिक नहीं है, यह भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में पुनस्र्थापित करने का प्रयास है, यह सुनिश्चित करते हुए कि भारत के नागरिक तकनीकी उन्नति और आर्थिक सुधारो से लाभान्वित हो।

आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र ने महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे उच्च गति वाले रेलवे और स्मार्ट सिटी जैसी पहलुओं को देखा है, जो भविष्य उन्मुख शासन मॉडल का संकेत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता को बहुआयामी करार देते हुए कहा कि उनकी दृष्टिवादी नीति, मजबूत सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी कथानक उनके क्षमता में दिखाई देती है।

वरिष्ठ समाजसेवी अजय इंगोले के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक पावर विथिन द लीडरशिप लेगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी का वाचन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र शुक्ला एवं वरिष्ठ सीए एच एस जायसवाल ने भी संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा तथा आभार प्रदर्शन अधिवक्ता अशोक दुबे ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर कश्यप, किशोर बरेडिया, डॉ. घनश्याम सिंह, आलोक दुबे, विद्यानंद मिश्रा, विकास पाण्डेय, मधुसूदन शुक्ला, रविन्द्र तिवारी, रूपेश दुबे, विवेक दुबे, मंजूषा भगत, हर्षित टुटेजा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news