सरगुजा

चिरान लोड वाहन जब्त, 2 पकड़ाए
04-Oct-2024 10:42 PM
चिरान लोड वाहन जब्त, 2 पकड़ाए

उदयपुर, 4 अक्टूबर। गुरुवार की रात को अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल 14 चिरान लोड वाहन को वन विभाग ने लक्ष्मणगढ़ से मोहनपुर जाने वाले मार्ग में रेण नदी पुल पर घेराबंदी कर जब्त किया। साथ ही दो व्यक्ति को वन अमला ने पकड़ा।

वन विभाग को गुरुवार की रात को 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बंद गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन किया जा रहा है।

सूचना पर वन अमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक-चौराहों पर गश्ती शुरू की और रात 3 बजे लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रहे वाहन को मोहनपुर रेण नदी पुल के ऊपर रोककर जांच की गई तो पाया कि उक्त वाहन में 14 चिरान लोड था।

लकड़ी के संबंध में कागजात की मांग की गई, किसी भी तरह के कागजात नहीं पेश करने पर लकड़ी और वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 7452 को जब्त कर वन चौकी उदयपुर लाया गया। वन अधिनियम की धाराओं के तहत अग्रिम कार्यवाही वन अमला द्वारा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news