रायगढ़

लेनदेन को लेकर महिलाएं भिड़ीं, मामला दर्ज
04-Oct-2024 10:42 PM
लेनदेन को लेकर महिलाएं  भिड़ीं, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 अक्टूबर। रूपये के लेनदेन को लेकर दो महिलाओं के द्वारा एक मिलकर एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर बंगाली कालोनी निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आज से एक साल पहले उसने घरेलू काम के सिलेसिले में सविता गाईन नामक एक महिला से 10 हजार रूपये ली थी। जिसका उसने 2 हजार रूपये दे चुकी है और बकाया पैसे को धीरे-धीरे देने की बात कही थी। इस बीच सविता गाईन अभी तक पैसा नहीं दिये हो मुझे एक लाख रूपये देना पड़ेगा कहकर धमकाती थी।

पीडि़ता ने बताया कि कल शाम तकरीबन 7 बजे वह अपने घर में थी। तभी सविता गाइन और उसकी बहु पविती गाइन आयी और एक राय होकर एक लाख रूपये की मांग करते हुए विवाद शुरू कर दिया।

इस बीच पीडि़ता के द्वारा तीनों बच्चे बाहर गये हैं उनके आने के बाद बकाया पैसा देने की बात कहने पर सविता गाईन और उसकी  बहु  पविती गाईन गुस्से में आकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बाल खींचकर हाथ थप्पड़ से मारपीट शुरू कर दिया गया, जिससे गर्दन, सिर तथा बांये कंधे में चोट आने की बात कही गई है। 

बहरहाल पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 115 (2) 296, 3(5) 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news