सरगुजा

श्री श्याम गौशाला का विधायक अग्रवाल ने किया भूमिपूजन
04-Oct-2024 10:42 PM
श्री श्याम गौशाला का विधायक अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,4 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि की द्वितीय तिथि पर शुक्रवार को श्री श्याम गौशाला का अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ग्राम पंचायत दवा के सरपंच सचिव सहित दानदाता शामिल हुए।

अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर विकासखंड के एनएच 130  मुख्य मार्ग के ग्राम दावा में लगभग 7 एकड़ भूमि पर श्री श्याम गौशाला निर्माण होगा। श्री श्याम गौशाला में आर्थिक मदद करने के लिए कई दानदाता सामने आए, जिन्हें विधायक ने तिलक लगाकर सम्मानित किया है।

इसी क्रम में उदयपुर और लखनपुर सहित आसपास के गौ सेवा प्रति आस्था रखने वाले दानदाता के द्वारा  श्री श्याम गौशाला में सेड निर्माण के लिए जिसमें मुख्य रूप से जय दुर्गा परिवार की ओर से अरविंद अग्रवाल और जय अंबे परिवार की ओर से सुनील अग्रवाल कैलाश मेडिकल की ओर विशाल और अविनाश अग्रवाल तथा स्व चांदीराम अग्रवाल की ओर से रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल नीरज अग्रवाल राहुल अग्रवाल अपने  स्वेच्छा से धनराशि की घोषणा की है।

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा -मैं सभी से अपील करता हूं कि श्री श्याम  गौशाला के संरक्षण और उत्थान के लिए हम सबकी भूमिका महत्पूर्ण है जिसके लिए हम सबको श्री श्याम गौशाला का देख -रेख  व आर्थिक  एवं शारीरिक रूप से सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए तथा मेरे द्वारा जो भी शासन से मदद मिल सके उसे  करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

 भूमिपूजन में उदयपुर श्री श्याम गौशाला के शेड निर्माण भूमिपूजन के अवसर पर गौशाला के संरक्षक एवं विधायक राजेश अग्रवाल, शेड निर्माण दान करता, हरविंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ,अविनाश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सुरेश बंसल, अशोक बंसल आनंद गोयल आदि उपस्थित थे।

गौशाला में सडक़ों पर घूम रहे पशुओं का पालन जन सहयोग से किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news