बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अक्टूबर। सीएमएचओ ऑफिस परिसर में चिकित्सकों का स्टाफ क्वार्टर बना हुआ है। स्टाफ क्वार्टर से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां गहरा गड्ढा खोदकर पानी इसमें उड़ेला जा रहा है। अधिकांश समय गड्ढे के ओवरफ्लो होने की वजह से पानी गौरव पथ पर बहता रहता है। जिसके चलते इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोग गंदे पानी से होकर गुजरने विवश हैं।
वार्ड वासियों के अनुसार यदि इस गड्ढे के पास से अंडरग्राउंड नाली निकाल कर गौरव पथ से दूसरी ओर नाली से जोड़ दिया जाता तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकती थी। उसके अनुसार इन दिनों पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से आरसीसी नाली व सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है परंतु इस छोटी सी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गंदगी से पट चुकी है गौरव पथ की अंडरग्राउंड नाली
गौरव पथ व नाली का निर्माण करीब 17 वर्ष पूर्ण कराया गया था। जिसमें एक तरफ खुली नाली और दूसरी तरफ अंडरग्राउंड नाली निर्माण किया गया था। अंडरग्राउंड नाली की सफाई में आने वाली तकनीकी दिक्कतों की वजह से इसकी सफाई सुचारू रूप से नहीं हो पाती। इसके अलावा नाली का अधिकांश हिस्सा कचरे के ढेर की वजह से पूरी तरह पट चुका है। इस वजह से बारिश के दिनों में आरटीओ ऑफिस के पीछे स्थित अंडरग्राउंड नाली के चेंबर से गंदा पानी निकाल कर सडक़ों पर बहता है। परंतु चिकित्सकों के क्वार्टर के गंदे पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते हर समय गंदा पानी गौरव पथ में ही बहकर दूसरी ओर एकत्र होता रहता है।