बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अक्टूबर। ग्राम खहरिया व ग्राम भद्रराली में ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो ट्रॉली जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरुषोत्तम पाल पिता जनक पाल उम्र 38 साल साकिन खहरिया थाना खहरिया ने 30 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 सितंबर के मध्य रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी ने घर के बगल में पेड़ के नीचे रखी पुरानी ट्रेक्टर ट्रॉली कीमत 80 हजार रुपए की चोरी कर ली। रिपोर्ट पर 303 (2) भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) कायम कर विवेचना शुरु की।
चंदनू थाना क्षेत्र के ग्राम भद्रराली में ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरतार किया। उसके पास से चोरी गई ट्रेक्टर ट्रॉली बरामद कर ली गई है पुलिस के अनुसार प्रार्थी उमाशंकर देवांगन उम्र 51 साल भद्रराली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अगस्त को अपने घर के बगल स्कूल सामने रोड किनारे भदराली में खड़ा किया था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गई ट्रॉली 70 हजार रुपए की बताई गई। आरोपी पर अपराध सदर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया।
प्रकरण में पतासाजी के दौरान संदेही अनिल ऊर्फ अमन सोनवानी से दोनों प्रकरणों के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों ही घटनाओं के समय दुर्गेश सोनवानी के साथ मिलकर उसने चोरी की। आरोपियों की निशादेही पर चोरी गई दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर मुड़ी को जब्त किया गया।