बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,3 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा लगातर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में उनके द्वारा दिये गए निर्देशानुसार शहर के सफाई मित्रों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस यह जिला अस्पताल में हुआ तथा द्वितीय दिवस स्थानीय नगर पालिका भवन में इस शिविर में सफाई मित्रों ने अपनी जाँच कराई।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की सफाई मित्र अपनी कार्य प्रकृति के अनुसार संक्रमण के जोखि़म वर्ग में भी आते हैं अत: उनकी सेहत को लेकर इस प्रकार का स्वास्थ्य जाँच शिविर महत्वपूर्ण हो जाता है। शिविर में रक्त चाप,शुगर,हेपेटाइटिस ,सिकलिंग की जांच हुई इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। उक्त शिविर का 50 लोगों ने लाभ लिया जिसमें 7 को शुगर तथा उच्च रक्तचाप दोनों पाया गया जिन्हें आवश्यक दवाईयां दी गईं हैं। शिविर में डॉ विनोद पटेल, डॉ किसलाल बंजारे,दिनेश सिंग, झावेंद्र साहू, मोनिका यादव,भावेश साहू,गौरी पैकरा, पायल वर्मा तथा उमाशंकर निर्मलकर ने सहयोग किया।