रायपुर

गृनिमं के अफसर को घेरा चिल्फी हाइट्स के निवासियों ने
03-Oct-2024 6:53 PM
गृनिमं के अफसर  को घेरा चिल्फी हाइट्स के निवासियों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। मंगलवार रात भावना नगर चिल्फी हाइट्स में हुए हादसे के बाद कॉलोनीवासियों ने गुरूवार को गृनिमं पहुंचे । जहां उन्होंने कॉलोनी और फ्लैट्स की समस्याओं को दूर न करने को लेकर जमकर नाराजगी जताई। मंडल के अधिकारी श्री गहरवाल को लोगों ने घेरे रखा।

यह बहु मंजिला सोसायटी 10 वर्ष से अधिक पुरानी बताई गई है। 6 मंजिल के 6 ब्लाक में आवास बने हुए हैं। यह हादसा एलआईजी ब्लॉक के दूसरे फ्लोर पर हुआ।

और गृनिमं का भावना नगर इलाके का पहला निर्माण रहा है। उसके बाद से मंडल का अमला मेंटेनेंस में जी चुराते रहा है। यहां कि लिफ्ट आए दिन खराब रहती है। हर फ्लोर का हर घर में सीपेज, खुले हुए बिजली के तार भी समस्या है।  मंडल अपनी किश्त, टैक्स और हर महीने 22 सौ रूपए मेंटेनेंस चार्ज वसूलने में एक दिन की भी देरी नहीं करता लेकिन सुविधा और मेंटेनेंस में कोताही  बरते हुए है। कल हुए हादसे में लिफ्ट के पास लगे ग्रेनाइट पत्थरों के गिरने से एक 8 वर्षीय मासूम के दाहिने पैर में बड़ा गहरा घाव उभर आया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news