रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जयस्तम्भ चौक के समीप मल्टी लेवल पार्किंग के तृतीय तल पर आरम्भ केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों को देखा। मिश्रा ने स्टार्टअप्स के माध्यम से युवाओं को रोजगार युक्त बनाने किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। आयुक्त ने आरम्भ केन्द्र में स्टार्टअप्स ले रहे युवाओं से चर्चा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। आयुक्त ने केन्द्र में प्रगतिरत कार्यों को सतत मॉनिटरिंग से शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश सम्बंधितअधिकारियों को दिए। इसके पूर्व केन्द्र पहुंचने पर युवाओं ने श्री मिश्रा का आत्मीय स्वागत किया
सामान्य सभा कल 11 बजे से
वर्ष 2019 - 24 तक के लिए निर्वाचित वर्तमान नगर निगम की में सामान्य सभा की अंतिम बैठक कल 4 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे सभागार में होगी। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि बैठक में पहले के एक घंटे में प्रश्नकाल होगा। इसके पश्चात सामान्य सम्मिलन की बैठक में नियमानुसार निर्धारित प्रस्ताव चर्चा कर पारित किए जाएंगे।