रायगढ़

सरपंच-सचिव के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण
03-Oct-2024 4:37 PM
सरपंच-सचिव के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण

कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अक्टूबर।
पुसौर जनपत पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसपाली के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में भ्रष्ट सरपंच सचिव के खिलाफ शिकायत की है।
एक तरफ जहां प्रदेश की साय सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है दूसरी ओर पुसौर जनपद के ग्राम पंचायत परसापाली में सरपंच घुराऊ गढ़वाल एवं सचिव सुदर्शन कर्ष के द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार करके उनकी नीतियों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में किया है।

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर महानदी किनारे बसे बाढ़ पीडि़त गांव परसापाली में भूपेश बघेल की सरकार के विधायक निधि (विधायक प्रकाश नायक) द्वारा स्वीकृत सांस्कृतिक शेड की राशि 5 लाख रूपये एवं सीसी रोड की राशि 2 लाख 40 हजार रूपये का सम्पूर्ण राशि  आहरण किया जा चुका है। साल बीत जाने पर भी जमीनी स्तर पर कार्य की स्थिति शून्य है और ना ही कोई निर्माण सामग्री क्रय की गई है। और विभिन्न कार्य जैसे मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय पिछले 4 वर्ष से निर्माणाधीन हैं। 

इसी सत्र में जनपद निधि से स्वीकृत पानी टंकी का राशि भुगतान के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है। इस मामले की प्रथम शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर के समक्ष करीब एक माह पहले 01 अगस्त को की गई थी, लेकिन जांच होने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद ग्रामवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाई है अब देखना लाजमी होगा कि भ्रष्ट सरपंच सचिव पर किस प्रकार की प्रशासनिक गाज गिरेगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news