दुर्ग

हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिवर्ष 100 घंटे सफाई करने की ली शपथ
03-Oct-2024 3:10 PM
हजारों छात्र-छात्राओं ने प्रतिवर्ष 100 घंटे सफाई करने की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 3 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मंगलवार को शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, शासकीय स्कूल, शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, डीपीएस स्कूल दुर्ग के छात्र-छात्रा एवं उनके शिक्षक, प्राचार्य, प्रोफेसर आदि की उपस्थिति में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। सभी ने अपने घर, परिवार, कार्य स्थल से सफाई की शुरूवात करने का संकल्प लिये।

 विधायक रिकेश सेन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग पहले कुछ भी खा कर प्लास्टिक, रेपर इधर-उधर सडक़ो में फेंक देते थे। अब वही बच्चे स्वयं अपने माता-पिता को सचेत करते हंै। कुड़े, कचरे को डस्ट बीन में ही डालने के लिए प्रेरित करते हंै। स्वच्छता से जुडक़र बच्चे स्वयं जागरूक हुए, अपने परिवारों एवं दूसरे लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान  गुब्बारा उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिये गये। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता स्लोगन लिखकर सभी ने हस्ताक्षर किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संचालित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश चैहान, स्वास्थ्य अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू, आयुक्त बजरंग दुबे, शकुंतला विद्यालय के डायरेक्टर संजय ओझा, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी,जोन आयुक्त सतीश यादव, येशा लहरे, अजय सिंह राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला,  अभियंता अरविंद शर्मा, स्वेता महेश्वर जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा अंकित सक्सेना इत्यादि उपस्थित रहे।  विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं स्पोर्ट्स ऑफिसर इत्यादि उपस्थित रहे।

अंत में विधायक रिकेश सेन ने स्वच्छता जागरूकता के लिए कन्या शाला वैशाली नगर में जाकर बच्चों के साथ मिलकर सफाई भी की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news