बस्तर
जगदलपुर, 2 अक्टूबर। कांकेर जिले के पखांजूर अंतर्गत कापसी वन परिक्षेत्र में महला के पास अज्ञात वाहन एक मादा हिरन को ठोकर मार फरार हो गया। इस घटना में मादा हिरण की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन कर्मी हिरण के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि कापसी वन परिक्षेत्र के महला के पास सुबह एक मादा हिरण का शव देखा गया। ग्रामीणों का कहना था कि रोजाना की तरह आज सुबह भी जब वे जंगल लकड़ी बीनने के लिए जा रहे थे तो सडक़ पर मादा हिरण का शव देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को दी।
अधिकारियों ने बताया कि मादा हिरण को सडक़ पार करते अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया होगा। फिलहाल शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।