बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 अक्टूबर। शहर और ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने से शहरवासियों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर में सुबह से विद्युत फॉल्ट की वजह से बार-बार बिजली बंद होते रहती है। आलम यह है कि वार्डों में 6 से 7 बार बिजली बंद हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी विद्युत की कटौती होती है तो विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तकनीकी फॉल्ट का नाम दे देते हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों में बिजली आने के बाद भी परेशानी दूर नहीं होती है। गांव में लोगों को लो वोल्टेज के साथ पूरी रात गुजरानी पड़ती है।
बिजली कटौती को लेकर शहर के नागरिक हर्ष दीवान का कहना है कि 20 बार से ज्यादा बिजली का आना-जाना होता है। ये सब विभाग के लापरवाही का नतीजा है। उनकी वजह से हमें गर्मी में रहना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर बिजली रहती भी है तो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है। इसके अलावा बिजली के बंद होने से मोबाइल नेटर्वक भी प्रभावित हो रहा है।
75 फीसदी से ज्यादा मोबाइल टॉवरों में पॉवर बैकअप की व्यवस्था नहीं
हर्ष दीवान ने बताया कि क्षेत्र के 75 फीसदी से ज्यादा मोबाइल टावरों में बिजली बंद होने पर जनरेटर, पावर बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण से लाइट बंद होते ही यहां पर मोबाइल नेटवर्क बंद हो जाता है। विद्युत वितरण कंपनी ने नियमित बिजली आपूर्ति करने के लिए शहरी सीमा के भीतर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। केबलिंग के अलावा ट्रांसफार्मरों का जाल बिछाया गया है। वहीं भारी-भरकम राशि खर्च करने के बाद भी वितरण कंपनी की सप्लाई व्यवस्था पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। उमस भरी गर्मी में भी बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लोगों को रुला रही है।
भाजपा की सरकार में बिजली व्यवस्था चरमराई
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं।
लगातार लाइन फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित
जूनियर इंजीनियर शिवंजाल शर्मा ने कहा कि लगातार लाइन में फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसे जल्द सुधार लिया जाएगा।