गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अक्टूबर। वन परिक्षेत्र उत्तर उंदती के कोर क्षेत्र के कथा क्रमांक 02 में ग्राम बरगांव के 13.054 हे. वनभूमि में 15 महिला/पुरुषों द्वारा कटाई / सफाई कर अतिक्रमण कर खेती किए जाने का प्रयास करने वाले प्रारंभिक वन अपराध के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी रायपुर छ.ग. सुधीर अग्रवाल एवं मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर छ.ग सतीविशा समाजदार और उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर वरूण जैन के कुशल मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र उत्तर उंदती के कोर क्षेत्र के कथा क्रमांक 2 में ग्राम बरगांव के 15 महिला/पुरुष के द्वारा 13.054 हे. वनभूमि में कटाई / सफाई कर अतिक्रमण कर खेती करने का प्रयास किया गया। रिकी जोशी गेमगार्ड द्वारा प्रारंभिक वन अपराध को संज्ञान में लेते हुए उनके विरुद्ध पी.ओ.आर प्रकरण क्रमांक 195/11 एवं 195/12 10 सितंबर के तहत् बन अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपियों के द्वारा 13.054 है। वनभूमि में कटाई/सफाई कर अतिक्रमण कर उक्त कृत्य से शासन को साढ़े सात करोड़ रुपये की क्षति हुई है।
विवेचना अधिकारी गंगाराम ठाकुर वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जुगाड़ द्वारा सोमवार को सभी 3 महिला, 12 पुरुष को भा. वन अधि. 1927 की धारा 26(1) क. ड.छ. ज एवं वन्यजीव (संखाण) अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31, 51 एवं 52 के तहत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद, जिला- गरियाबंद (छ.ग.) के आदेशानुसार 12 पुरुष आरोपियों को जिला जेल गरियाबंद एवं 3 महिला आरोपियों को केन्द्रीय